गुजरात श्रमिक कार्ड कैसे बनाए जाने पूरी प्रक्रिया (Gujarat Shramik Card Apply)

 Gujarat Shramik Card online apply, गुजरात श्रमिक कार्ड के फायदे, Gujarat Shramik Card status, गुजरात मजदुर कार्ड कैसे बनाये, गुजरात श्रमिक कार्ड क्या है, Gujarat Shramik Card ki Jaankaari, Gujarat Shramik Card ragistration, गुजरात श्रमिक कार्ड के बारे में

गुजरात मज़दूर कार्ड – क्या आप जानते हैं कि संगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति अपना मज़दूर कार्ड बना सकता है और सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठा सकता है, असंगठित क्षेत्र का अर्थ है कई बढ़ई, लोहार, सड़क पर काम करने वाले, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर। मजदूर BLDing कर रहा है, अभी तक NREGA में काम कर रहे मजदूर, इस योजना का लाभ भी उठा सकते हैं, LDMS, BOCW (निर्माण संस्कृति बोर्ड) सहित मजदूर कार्ड के लिए विभाग शुरू किए गए हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि अगर आप गुजरात राज्य से है तो किस प्रकार गुजरात श्रमिक कार्ड बनवा सकते है और सरकार कि और से मिलने वाले मजदूरों के लिए योजना का लाभ ले सकते है

गुजरात लेबर कार्ड:-

Majdur Card गुजरात के मजदुर जिन्होंने अभी तक मजदुर कार्ड नहीं बनाया या मजदुर कार्ड Yojana कि जानकारी नहीं है तो आपको बता दे कि गुजरात श्रमिक कार्ड सरकार द्वारा शुरू एक बेस्ट योजना गुजरात सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को कई योजनाओ का लाभ दिया जाता है

Gujrat Majdur Card (Labour Card) योजना में कई योजना मिल है जैसे – मजदुर के बच्चो को छात्रवर्ती , आवास के लिय सहायता, लडकियों के विवाह पर सहायता राशी महिलाओ के प्रसव पर सहायता आदि कई अनेक लाभ गुजरात श्रमिक कार्ड योजना के तहत दिया जाता है Gujarat Shramik Card Online Application Form Labour Card Gujrat

कोन कोन बना सकता है गुजरात श्रमिक कार्ड?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर व बन्दुआ मजदुर गुजरात श्रमिक कार्ड बना सकते है इसके साथ आपको बात दे मनरेगा job कार्ड धारी जिन्होंने 100 दिन पुरे किए है एसे लाभार्थी भी अपना मजदुर कार्ड बना सकते है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर या कारखानों में काम कराने वाले मजदुर असंगठित क्षेत्र में आने वाले मजदूरो की List हमने आपको कुछ इस प्रकार समझाने का प्रयास किया है

  • भवन निर्माण व सडक निर्माण के अकुशल कारीगर व मजदुर
  • राजमिस्त्री
  • राजमिस्त्री का हेल्पर
  • बढई
  • लोहार
  • पेंटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • टाईल मिस्त्री
  • सेंट्रिंग व लोहा बांधने का का काम करने वाले
  • गेट ग्रिल बेल्डिंग का कम करने वाले
  • कंक्रीट मिश्रण कराने वाले
  • सीमेंट गारा का मिश्रण करने वाले
  • रोलर चालक
  • रोड पुल आदि बनाने वाले कारीगर व हेल्पर
  • मंरेगा कार्य में बागवानी व वानिकी को छोड़कर काम करने वाले
    इसके अलावा कई श्रेणी के गुजरात श्रमिक कार्ड योजना में सामिल होते है

गुजरात मजदुर कार्ड बनाने के लिए पात्रता:-

Labour Card Gujrat एसे लाभार्थी जो ऊपर दी गई श्रेणी में आते है व जिनकी आयु 18- 40 वर्ष है गुजरात श्रमिक कार्ड के लिए Online Applyकर अपना मजदुर कार्ड बना सकते है Gujarat Shramik Card बनाए के लिए लाभार्थियों की निम्न आवश्यक दस्तावेज कि आवश्यकता होती है जो यहा आप देख सकते है

गुजरात श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

अगर आप गुजरात राज्य से है और Gujarat Shramik Card बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पात्र (वोटर आईडी)
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक पास बुक
  • जोबकार्ड (यदि लागु हो तो )
  • राशन कार्ड
  • आवेदन फॉर्म
  • नियोजक (ठेकेदार) द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

गुजरात लेबर कार्ड अप्लाई फॉर्म गाइडलाइन

गुजरात श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किस प्रकार करे?

अगर आप गुजरात श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गये तरीके को फोलो करे गुजरात के मजदुर स्वय Online Apply कर सकते है इसके अलावा Offline भी आवेदन किया जा सकता है अपने नजदीकी CSC Canter के मध्यमं से गुजरात श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए यहा दी गए स्टेप फोलो करे

  • सबसे पहले मजदुर गुजरात Welfire बोर्ड वेबसाइट पर जाए – glwbgujarat.in/crm/
    इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा जो इस तरह का होगा
Gujarat Shramik Card online apply,गुजरात श्रमिक कार्ड के फायदे,Gujarat Shramik Card status,गुजरात मजदुर कार्ड कैसे बनाये,गुजरात श्रमिक कार्ड क्या है,Gujarat Shramik Card ki jaankaari,Gujarat Shramik Card ragistration,गुजरात श्रमिक कार्ड के बारे में
  • यहा आपको Registration पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा इस तरह का
Gujarat Shramik Card online apply,गुजरात श्रमिक कार्ड के फायदे,Gujarat Shramik Card status,गुजरात मजदुर कार्ड कैसे बनाये,गुजरात श्रमिक कार्ड क्या है,Gujarat Shramik Card ki jaankaari,Gujarat Shramik Card ragistration,गुजरात श्रमिक कार्ड के बारे में
  • इसके बाद आपको एक YES/ NO सेलेक्ट करना है अगर आप पहले से लेबर डिपार्टमेंट में Registration है तो YES करे अन्यथा NO पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपको Submit का बटन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज होगा जिसमे आपको सबसे पहले Panjiyan करना है
Gujarat Shramik Card online apply,गुजरात श्रमिक कार्ड के फायदे,Gujarat Shramik Card status,गुजरात मजदुर कार्ड कैसे बनाये,गुजरात श्रमिक कार्ड क्या है,Gujarat Shramik Card ki jaankaari,Gujarat Shramik Card ragistration,गुजरात श्रमिक कार्ड के बारे में
  • यहा आपके सामने इस तरह का फॉर्म ऑपन होगा आपको इस फॉर्म को भरकर रजिस्टर करना होगा
  • जिसके बाद आपको एक ID password मिल जायंगे आपको इन ID Password से आपको फिर से इस पोर्टल को लॉग इन करना है और मजदुर कार्ड के लिए फॉर्म सबमिट करना है अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते तो आप ऑफलाइन आवेदन सकते है इसके लिए आपको निम्न स्टेप फोलो करने है

गुजरात लेबर कार्ड ऑफलाइन फॉर्म

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में अक्षम है तो आप ऑफलाइन गुजरात लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए यहा हमने सम्पूर्ण जानकारी दी है जिससे आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सबमिट कर अपना मजदुर कार्ड बना सकते है

  • सबसे पहले आप ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहा आपको लेबर कार्ड के सभी आवेदन फॉर्म मिल जायंगे
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी सही सही दर्ज करे जिसके बाद आपको सभी आश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने है
  • इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को कॉमन सर्विस सेण्टर या लेबर डिपार्टमेंट में जमा करवाना है
  • इसके बाद आपको कुछ ही दिनों में आपको लेबर कार्ड डायरी दे दी जायगी
  • तो इस तरह आप अपना लेबर कार्ड बना सकते है इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है

गुजरात श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको Mazur Card Yojana Gujarat के लिए आवेदन करने या मज़दूर कार्ड बनाने में कोई कठिनाई हो रही है, तो आप दिए गए नंबर पर ऑनलाइन संपर्क करके सहायता कैसे प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ हमने आपको Mazur Card के सभी हेल्पलाइन नंबर दिए हैं, इसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं Mazur कार्ड योजना के लिए। प्रश्न पूछें और सहायता प्राप्त करें। गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड
“श्रमयोगी कल्याण भवन,” जी “कॉलोनी, विपक्ष। पानी की टंकी, सुखरामनगर, अहमदाबाद गुजरात। 380021 है
फोन नंबर। : 079-22773304-5-6
फ़ैक्स नहीं। : 079-22773305
ईमेल: support-glwb@gujarat.gov.in

Post a Comment

Previous Post Next Post