गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन Gujarat Ration Card List

 Gujarat ration card online apply, गुजरात राशन कार्ड ऑनलाइन ऑनलाइन पंजीयन, gujarat ration card application status, gujarat ration card bank account link, गुजरात राशन कार्ड लिस्ट, ration card correction form gujarat, gujarat ration card helpline number ,


आज हम आपको इस अर्तिक्ल के माध्यम से जानकारी देंगे कि गुजरात राशन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार कर सकते है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे है जिनको राशन कार्ड के आवेदन कि जानकारी सही नही होती है जिसके कारण उनका राशन कार्ड नही बन पाता है और कुछ लोगों को इसके आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में जानकारी कम होती है लेकिन आज हम आपको राशन कार्ड से मिलने वाले फायदे और इसके ऑनलाइन पंजीयन कि जानकारी
देंगे तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तारपूर्वक

गुजरात राशन कार्ड (Gujarat Ration Card):-

राशन कार्ड दो प्रकार के होते है पहला APL जिसके लिए गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते है वही इसका आवेदन कर सकते है और दुसरा BPL इसका आवेदन गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते है वही इसका आवेदन कर सकते है

यानी लोगों कि आर्थिक स्तिथि को देख कर सरकार कि और से राशन कार्ड जारी किया जाता है गुजरात राशन कार्ड के लिए आप सरकार कि और से जारी कि गई वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप इसका ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है मगर ऑफलाइन में आवेदन के वक्त समय ज्यादा लग जाता है

और ऑनलाइन आप अपने घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते है बहुत से लोगों को ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन कि जानकारी नही होती है और वो गलत तरीके से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देते है जिसके कारण उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाता है मगर आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

गुजरात राशन कार्ड का मुख्य उदेश्य क्या है?

गुजरात राशन कार्ड का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में सभी राशन कार्ड धारकों को हर सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए और सरकारी खाद्य सामग्री कि दूकान से उचित मूल्य पर राशन सा,गरी दी जाए ताकि लोगों को बाजार से महंगे भाव पर राशन न खरीदना पड़े बहुत से लोग अब भी राज्य में ऐसे है जिन्होंने राशन कार्ड के लिए अभी तक आवेदन नही किया है उनके पास खुद का राशन कार्ड नही है जिसके कारण उनको न तो राशन सामग्री का लाभ मिल पाता है

और न हि सरकार कि किसी भी योजना का लाभ दिया जाता है क्योंकि राशन कार्ड को सरकारी योजना के आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में माना जाता है राशन कार्ड खाद्य आपूर्ति विभाग कि और से जारी किया जाता है इसलिए यदि आपके पास राशन कार्ड नही है तो आप भी राशन कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है हर राज्य कि सरकार अपने अपने राज्य में अलग अलग रंग के राशन कार्ड जारी करती है तो आइये जानते है

गुजरात राशन कार्ड से होने वाले लाभ:-

अगर आपने गुजरात राशन कार्ड के लिए अभी तक तो जल्दी से इसका आवेदन कर दे क्योंकि गुजरात राशन कार्ड से निम्न प्रकार के लाभ होते है

  • राशन कार्ड के जरिये किसी भी योजना का लाभ काफी जल्दी से मिल जाता है
  • ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन में भी राशन कार्ड कि आवश्यकता होती है
  • आवास योजना के लिए राशन कार्ड को सर्वोपरी दस्तावेज माना गया है
  • राशन कार्ड से सरकारी राशन कि दूकान से उचित मूल्य पर केरोशिन,गेंहू,चावल था और भी
    कई प्रकार कि राशन सामग्री खरीद सकते है  
  • भारत कि नागरिकता हासिल करने के लिए राशन कार्ड कि जरूरत पडती है वोर भी कई प्रकार
    के कार्य राशन कार्ड के बिना पुरे नही किये जा सकते है

गुजरात राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

गुजरात राशन कार्ड के ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन के लिए काम आने वाले दस्तावेज निम्न प्रकार है

  • आधार कार्ड आवेदन का 
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

गुजरात राशन कार्ड सूची 2021 की जांच कैसे करें

गुजरात राशन कार्ड की लाभार्थी सूची की जांच करने के लिए, आपको नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले, यहां दिए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर, संबंधित वर्ष और महीने का चयन करें
  • “जाओ” बटन पर क्लिक करें
  • राशन कार्ड और लाभार्थियों के प्रकारों के लिए जिला या तालुका-वार लाभार्थी सूची आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।
  • अपने इच्छित क्षेत्र पर क्लिक करें।
  • फिर विस्तृत सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसके अलावा, अपने क्षेत्र पर क्लिक करें।
  • चयनित क्षेत्र के राशन कार्ड की क्षेत्रवार सूची आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • राशन कार्ड की कुल संख्या, चयनित क्षेत्र के तहत सभी राशन कार्ड धारकों के नाम और अन्य विवरण दिखाई देंगे।
  • अपने संबंधित राशन नंबर पर क्लिक करें।
  • चयनित राशन कार्ड के सभी सदस्यों का विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

क्षेत्रवार राशन कार्ड विवरण की जाँच करने की प्रक्रिया

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको वेरिफिकेशन कोड और साल डालना है
  • उसके बाद, आपको खोज पर क्लिक करने की आवश्यकता है
  • आपके सामने एक सूची दिखाई जाएगी
  • अब आपको अपने क्षेत्र का चयन करने की आवश्यकता है
  • उसके बाद, आपको अपने क्षेत्र पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपने क्षेत्र के सामने राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करने की आवश्यकता है
  • उस क्षेत्र के राशन कार्ड का पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
  • अब आपको अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा
  • आपके राशन कार्ड का सारा विवरण आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

गुजरात राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

अगर आप गुजरात राज्य से है और अभी तक आपने राशन कार्ड नही बनवाया है तो आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर इसका आवेदन कर सकते है या फिर आप घर बैठे भी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है ऑनलाइन पंजीयन के लिए आपको इन स्टेपों को फोलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको गुजरात राशन कार्ड कि Official Website पर जाना होगा https://dcs-dof.gujarat.gov.in/
  • इसके बाद आपके सामने एक मुख्य पेज खुलेगा जिसमे आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • Services पर क्लिक करते हि इसके ठीक निचे एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको Citizen Services पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको Application For New Ration Card पर क्लिक करना 
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको Apply Online पर क्लिक करना है 
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह से फॉर्म के रूप में पेज ओपन होगा जिसमे आपको ई-मेल आईडी और पासवर्ड लगाने है अगर ह तो ठीक है नही आप नये राशन कार्ड के आवेदन के लिए Click Form New Registration Citizen पर क्लिक करना है
  • Click Form New Registration Citizen पर क्लिक करते हि आपके सामने एक फॉर्म नुमा पेज ओपन होगा जिसमे पूछी गई जानकारी भरनी होगी
  • अब फिर से आपके सामने राशन कार्ड के आवेदन का फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको कुछ और जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म को Submit करना है और आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा जिसके कुछ दिनों बाद हि आपका राशन कार्ड बन जाएगा

गुजरात राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन:-

यदि आप चाहे तो राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आपको अपने खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाना होगा और वह से एक ऑफलाइन आवेदन फॉर्म लेना होगा उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सही सही भरकर साथ में दस्तावेजों कि कॉपी लगाकर आवेदन फॉर्म को कार्यलय में जमा करवा दे जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म चैक किया जाएगा और आपकी स्तिथि के आधार पर आपका राशन कार्ड APL या फिर BPL जारी कर दिया जाएगा



1 Comments

  1. Our gamers have their favorites, you simply need to find out|to search out} yours. Even when you’re not attempting to win, it’s exciting to play free slot video games. Ducky Luck 토토사이트 is making a gift of|gifting away} a hundred and fifty free spins along with your first deposit, but you may also|you can even} spin through 400+ free slot machines before diving into the motion with your own cash. If you’re right here to play slots for real cash too, Ignition’s welcome bonus won’t disappoint. Tips for Playing Online machines aren't only about luck but also in regards to the capability to place bets and manage gratis spins.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post