सरपंच कि सैलरी कितनी होती है सरपंच कैसे कमाते है Sarpanch Ki Salary Kitni Hoti Hai

 सरपंच कि सैलरी कितनी होती है, gram Sabha Adhyaksh, सरपंच का वेतन कितना होता है Sarpanch salary, सरपंच कैसे बने, सरपंच बनने के लिए जरुरी, सरपंच के लिए आवेदन फॉर्म, Sarpachan Application Form, सरपंच को कितना वेतन मिलता है, सरपंच बनने के लिए पात्रता क्या होती है, सरपंच कि कमाई कितनी होती है,

सरपंच कि सैलरी-नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे कि सरपंच कैसे बनते है सरपंच कि सैलरी कितनी होती है सरपंच पैसे कैसे कमाते है हमारे देश में पंचायती राज जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए लागु होता है और जनसँख्या व वोटर के आधार पर एक पंचायत बने जाती है जिसका मिखिया सरपंच होता है तो क्या आप जानते है सरपंच कैसे बना जाता है


सरपंच कि सैलरी मिलती है आदि सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े इस पोस्ट में आपको सरपंच से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी

सरपंच कि सैलरी क्या होती है व सरपंच कैसे कमाते है

बहुत ही कम लोग जानते है सरपंच को मिलने वाली सैलरी के बारे मे कई लोग एसा सोचते है कि सरपंच को लाखो रु सैलरी मिलती है लेकिन आपको बता दे कि अगर आप सरपंच कि सैलरी के बारे मे जानोगे तो आप हेरन रह जाओगे कि सिर्फ इतनी सैलरी के लिए लोग सरपंच बनने के लिए चुनाव मे 10 से 15 लाख खर्च कर देते है क्यो यहा आपको सरपंच कि सैलरी व सरपंच कि कमाई के सारे राज बताएगे कि आखिर क्यो लोग सरपंच बनने के लिए घर घर जाकर वोट मांगते है


व पैसे खर्च करते है सरपंच कि कमाई कैसे होती है व सरकार द्वारा सरपंच को क्या सैलरी मिलती है ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायतीराज चलता है जिसमे ग्राम पंचायत का एक मुखिया बनाया जाता है जिसे हम सरपंच कहते है जो एक गाँव का नहीं बल्कि उस एक पंचायत का मुखिया होता है एक ग्राम पंचायत में कई गाँव हो सकते है

आपने देखा होगा किसी ग्राम पंचायत में दो गाँव है किसी ग्राम पंचायत में 5 गाँव भी होते है ग्राम पंचायत वोटर के आधार पर बनाई जाती है जिसमे वार्ड पंच के लिए और सर्च के लिए चुनाव होते है वैसे तो देख जाए वार्ड पंच कि अहम् भूमिका नहीं होती है पर सरपंच कि मुख्य भूमिका होती है ग्राम पंचायत में जिसके लिए सरकार कई काम व वेतन सरपंच को दिया जाता है सरपंच कि सैलरी

सरपंच का कार्य काल कितना होता है

भारतीय सविधान के अनुसार सरपंच का कार्य कार्य काल 5 वर्ष का होता है लेकिन आवश्यकता अनुसार सरपंच को जिला परिषद आदि नियमो के अनुसार किसी कार्य में गलत पाए जाने पर सरपंच को पद से हटाया भी जा सकता है सरपंच को ग्राम पंचायत कार्यप्रणाली के अनुसार ग्रामपंचायत के वोटरों द्वारा नियुक्त किया जाता है ज्यादा वोट प्राप्त करने पर सरपंच का कार्य भार मिलता है | जो 5 वर्ष के लिए होता है

ग्राम प्रधान कि सैलरी कितनी होती है

About This Postसरपंच कि सैलरी
Locationindia
in This postसरपंच कि सैलरी कितनी होती है सरपंच पैसे कैसे कमाते है Sarpancha Sailari, Sarpanch Chunav Apply , Eligibility, document etc.
BenefitesSarpanch benefites in 5 year


सरपंच कि सैलरी सरपंच कि कमाई Sarpanch Chunav 2021

देश मे ग्राम सभा चुनाव हर पाँच साल मे होते है जिनमे ग्राम पंचायत का मुखिया सरपंच को बनाया जाता है इसके अलावा ग्राम पंचायत मे वार्डपंच भी होते है राज्य व केंद्र सरकार कि ओर से ग्राम पंचायत विकास के लिए 7 से 8 करोड़ मिलते है जो सरपंच प्रतिनिधि इन पैसो से ग्राम पंचायत का विकास करता है सरकार द्वारा तय सरपंच कि सैलरी 2500 रु से 3000 रु होती है इसके अलावा महीने मे एक ग्राम सभा बैठक मे सरपंच को 100 रु भत्ता मिलता है यानी सरपंच को महीने के कुल मिलाकर 3000 रु प्रति माह मिलते है

सरपंच कि सैलरी लिस्ट

  • जिला परिषद अध्यक्ष: 12 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • जिला परिषद उपाध्यक्ष: 10 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति प्रमुख: 10 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति उप-प्रमुख: 5 हजार रुपए प्रतिमाह,
  • मुखिया: 2500 रुपए प्रतिमाह,
  • उप मुखिया: 1200 रुपए प्रतिमाह,
  • सरपंच: 2500 रुपए प्रतिमाह,
  • उप सरपंच: 1200 रुपए प्रतिमाह,
  • जिला परिषद सदस्य: 2500 रुपए प्रतिमाह,
  • पंचायत समिति सदस्य: 1000 प्रतिमाह,
  • वार्ड सदस्य: 500 रुपए प्रतिमाह,
  • पंच: 500 रुपए प्रतिमाह,
  • न्यायमित्र: 7000 रुपए प्रतिमाह,

बड़ा सवाल आखिर लोग सरपंच बनने के लिए इतने पैसे क्यो खर्च देते है

सरपंच कैसे कमाते है Sarpanch Banne Ke Benefites सरपंच कि सैलरी

कहना तो गलत है ओर ये लोगो पर लगत प्रभाव डाल सकता है इसी लिए यहा हम सिर्फ आपको बता रहे है कि आखिर लोग सरपंच बनने के लिए लाखो क्यो खर्च कर देते है वो भी सिर्फ 5 साल के लिए अगर सरपंच कि सैलरी 3000 रु महिना यानि 5 साल मे सरपंच को 180000 मिलते है तो लोग 10 से 15 लाख क्यो लगाते है इसका सही कारण सरकार द्वारा सरपंच को ग्राम पंचायत का विकास करने के लिए 7 से 8 करोड़ मिलते है सरपंच कि सैलरी

अगर ये पैसे ग्राम पंचायत के विकास मे हर बार पूरे लगाए जाए तो बड़ी से बड़ी ग्राम पंचायत जनत बन जाए लेकिन सरपंच इन्ही पैसो मे से धनवान बन जाते है अधूरे काम को पूरा दिखा देते है कम पैसे मे काम पूरा करके , झूठे बिल बनाकर सरकार से ये पैसे ले तो लेते है पर ग्राम पंचायत के काम मे नहीं लगाते वो पैसे अपनी जेब मे रखते है इसी लिए लोग सरपंच बनने के लिए पैसे खर्च कर देते है और इस बात को आप अच्छी तरह समझते है सरपंच कि सैलरी

क्योंकि कई भी व्यक्ति या परिवार सिर्फ पहचान के लिए या फिर जन सेवा के लिए अपने घर से पैसे नहीं लगाता है हम सभी के लिए एसा नहीं कह रहे है हमने स्वय ऐसे सरपंच भी देखे है जो कुछ ही समय में अपनी ग्राम पंचायत कि हर समस्या का संधान कर देते है और हर तरह से विकास करते है समाज सेवा करने वाले सरपंच भी बहुत है लेकिन ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि सरपंच सरकार की और से मिलने वाले पैसे को सही से नहीं लगाते है | 

सरपंच से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

  • सरपंच बनने के लिए कितनी आयु चाहिय|
    • सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए 18 वर्ष अधिक आयु होनी चाहिय 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति सरपंच नहीं बन सकते है
  • क्या महिला सरपंच बन सकती है|
    • सरपंच का चुनाव महला भी लड़ सकती है जिसमे ज्यादातर आरक्षित सिट महिला के नाम पर ही निकलती है 10 पास महिला भी सरपंच का चुनाव लड़ सकती है व सरपंच बन सकती है
  • सरपंच के चुनाव कब होंगे |
    • जैसा का आपको पता है सरपंच 5 वर्ष के लिए नियुक्त होता है हर ग्राम पंचायत में 5 वर्ष बाद सरपंच के चुनाव होते है और हर राज्य में अलग अलग समय के अनुसार सरपंच के चुनाव होते है |
  • सरपंच की परिभाषा क्या है|
    • सरपंच यानी पंच का अर्थ होता है मुखिया सर का अर्थ होता है हेड इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत पहले से ही सरपंच प्रणाली शुरू कि गई जिसमे वार्ड पंच व सरपंच के पद नियुक्त किए गए सरपंच गांव का मुखिया व वार्ड पंच वार्ड का मुखिया होता है |
  • सरपंच को कितना पैसा मिलता है
    • ग्रामीण क्षेत्र में वोटर द्वारा चनियत सरपंच सरपंच को सरकार द्वारा कई तरह से लाभ दिया जाता है यानी सरपंच को 3500रु लगभग सैलरी मिलती है इसके अलावा भी सरपंच को यात्रा भाता ग्राम पंचायत बैठक के पैसे मिलते है इसी तरह पूर्ण लाभ 18000 से 20हजार रु तक प्रति महिना सरपंच को मिलते है |
  • सरपंच को हटाने के नियम
    • सरपंच को पद से हटाने के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया लोगो द्वारा सरपंच को हटाने का कारण बताना होता है जिसके बाद फिर से चुनाव कर नया सरपंच बना सकते है इसके अधिकार ग्राम पंचायत के लोगो के पास होता है जो ग्राम पंचायत कि एकता पर निर्भर करता है |
  • सरपंच कैसे कमाते है ?
    • ज्यादातर देखा गया की सरपंच गाँव में कराने वाले कार्य में पैसे करवाते है कमजोर माल कम लगत के कार्य को ज्यादा लगत दिखाकर पैसे कमाते है

सरपंच कैसे कमाते है (सरपंच कि सैलरी)

इसमे ग्राम पंचायत के सरपंच प्रधान सब मिल बाँट कर खाते है स्पोज़ ग्राम पंचायत मे एक कुण्ड का निर्माण के लिए सरपंच 2 लाख रु उठाता है तो उस कुण्ड पर सरपंच एक लाख रु ही खर्च करेगा ओर एक लाख अपनी जेब मे यही सरपंच कि असली कमाई होती है इसी लिए लोग सरपंच बनने के लिए लाखो खर्च कर देते है

इस आस मे कि अगर सरपंच बन गए तो कई गुना कमाएंगे ये बात तो हमने भी सुनी होगी कि सरपंच बने तो स्कॉर्पियो आई समझते हम सब है देश में अछे सरपंच भी बनते है जो अपनी जेब से पैसे खर्च करते है अपनी गाम पंचायत का विकास करते है अगर सभी सरपंच अछे से काम करे तो देश के ग्रामीण क्षेत्र में भी बहुत तेजी से विकास होना शुरू हो जाता है |

Post a Comment

Previous Post Next Post